सड़कों पर बने गढ्ढे दे रहे हादसों को न्यौता

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 04:05 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (मोहन): महेंद्रगढ़ शहर की सभी सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है। जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं परंतु न.पा. या अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में प्रशासन के प्रति भारी रोष है। शहर निवासी दिनेश, हवा सिंह, ओमप्रकाश, देवव्रत, बली सिंह, ईश्वर, कृष्ण व अन्य लोगों ने बताया कि शहर की सभी सड़कें लगभग टूट चूकी हैं, सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे दिखाई देते हैं।

ऊपर से आने जाने वाले वाहनों से उड़ती धूल से जहां लोगों में बीमारियां फै ल रही हैं। न.पा. प्रधान द्वारा फिर से अपना पद ग्रहण करने के बाद लोगों को टूटे हुए रोड सही होने की उम्मीद जगी थी लेकिन अब ऐसा लगने लगा है कि आचार संहिता लग जाने के बाद ये रोड जैसे के तैसे नजर आएंगे।

बारिश के समय ये गड्ढे पानी से भर जाने के कारण दुर्घटना घटने की संभावना बढ़ जाती है। सड़क से उठने वाली धूल से जहां वाहन चालक परेशान है वही दुकानदार भी परेशान हैं। जब इस संदर्भ में नगरपालिका के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया तो उनका जवाब सिर्फ यही मिलता है कि शीघ्र रोड सही कर दिए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static