मिस इंडिया अंजलि बनी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एम्बैसेडर

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 05:28 PM (IST)

रेवाड़ी(वधवा): हाल ही में गोवा में हुई मूक-बधिर के मिस एंड मिस्टर इंडिया कम्पीटिशन में मिस इंडिया का खिताब हासिल करने के बाद अपने शहर रेवाड़ी पहुंची अंजलि को जिला प्रशासन की ओर से बृहस्पतिवार को उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बाल कल्याण परिषद की ओर से न केवल 51 हजार रुपए की राशि का चैक देकर सम्मानित किया, बल्कि उसे बाल कल्याण परिषद के अलावा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, जिला रैडक्रास सोसायटी, चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ब्रांड एम्बैसेडर मनोनीत किया है। उपायुक्त ने कहा कि अंजलि ने मिस इंडिया डीफ का खिताब हासिल करके साबित कर दिया कि मन में लगन हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं है। 

इस मौके पर उपायुक्त ने अंजलि के परिजनों की ओर से रखी गई मांग के बारे में बताया कि मूक-बधिर बच्चों की शिक्षा के लिए रेवाड़ी में चल रहे 8वीं तक के स्कूल की 10वीं कक्षा तक की मान्यता दिलवाने के लिए वे जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अंजली ब्रांड एम्बैसेडर बनकर जिले के 4600 दिव्यांग मतदाताओं को आने वाले लोकसभा चुनावों में मतदान के लिए प्रेरित करेंगी। इस अवसर पर एस.डी.एम. कोसली अमरदीप जैन, सी.टी.एम. रविन्द्र यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेन्द्र, पी.ओ.आई.सी.डी.एस. संगीता, डी.सी.पी.ओ. दीपिका के अलावा अंजलि के परिजन भी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News

static