न.पा. प्रशासन ने फिर चलाया पॉलीथिन हटाओ अभियान, 9 दुकानों पर लगाया जुर्माना

2/20/2020 2:08:19 PM

महेंद्रगढ़ (मोहन) : महेंद्रगढ़ नगरपालिका द्वारा पॉलीथिन हटाओ अभियान को लेकर बीती शाम तक लगभग 9 दुकानों से पॉलीथिन जब्त की। महेंद्रगढ़ उपमंडल अधिकारी नागरिक विश्राम कुमार मीणा के आदेश पर महेंद्रगढ़ नगरपालिका की एक टीम गठित कर शहर में औचक निरीक्षण करते हुए लगभग 2.5 किंविंटल पॉलीथिन बरामद कर दुकानदारों पर लाखों रुपए का जुर्माना लगाया गया। महेंद्रगढ़ शॉपिंग कॉम्प्लैक्स की एक दुकान से लगभग 100 किलो पॉलीथिन बरामद की गई।

जिसके पास होलसेल का कार्य था, इसके अलावा अन्य दुकानदारों से भी पॉलीथिन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पॉलीथिन पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी अभी तक दुकानदार पॉलीथिन का प्रयोग कर रहे हैं। नपा के जे.ई. शाहरूख खान के नेतृत्व में न.पा. की टीम ने दुकानों से पॉलीथिन चैक की और कुछ दुकानों से 25-25 हजार रुपए के चालन किए गए। उपमंडल अधिकारी का कहना है कि शहर में पॉलीथिन बंद करों अभियान आगे भी जारी रहेगा। 

Isha