24 घंटे में पुलिस ने पकड़ा बदमाशों द्वारा लूटा गया ट्रक

10/26/2016 2:30:38 PM

नारनौल (संतोष): 23 अक्तूबर की रात बिल्लू होटल नसीबपुर से मारपीट करके ले जाने वाले एल.ई.डी. से भरे ट्रक को पुलिस ने 24 घंटे में ही झज्जर जिला के गांव मलिकपुर के पास बरामद किया है। इसके आरोपी ट्रक छोड़कर भागने में कामयाब हो गए। इस संदर्भ में पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि अशोक पुत्र ईश्वर सिंह गांव किला जफर जिला जींद जिसके पास 2 ट्रक हैं, वे 21 जून को डिक्सन कम्पनी सेलाकुई उत्तराखंड से एल.ई.डी. व स्पीकर कम्पनी के लोड करके चैन्नई तथा मद्रास तमिलनाडु के लिए चले थे। दिनांक 22 अक्तूबर को अशोक अपने कंडक्टर अशोक पुत्र हंद वासी धडवाली खेड़ा के साथ अपने घर आ गए तथा 23 अक्तूबर की शाम लगभग 5 बजे चल पड़े तथा लगभग रात के 10 बजे दोनों गाडिय़ां नसीबपुर बिल्लू के होटल पर रोककर खाना खाया तथा वहीं पर वे सो गए। इस संदर्भ में चालकों ने आगे बताया कि रात को 3-4 आदमी उनकी गाड़ी में चढ़े तथा उनके मुंह बंद कर लिया गया तथा बाद में उन्हें कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया गया। अगले दिन जब चालकों को होश आया तो वे रेवाड़ी में दादरी रोड पर पड़े हुए थे। वहां एक दूध बेचने वाले ने उन्हें पानी पिलाया तब जब चालकों को होश आया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी तथा मालिक को बताया। इसमें परिचालक अशोक भी नांगल चौधरी में था। उसको भी मारपीट करके सड़क किनारे डाल गए। जब इसकी सूचना नारनौल पुलिस को मिली तो पुलिस ने हर जगह नाकाबंदी कराई तथा आसपास के अन्य जिलों को भी इस लूटे हुए ट्रक की सूचना दी। इस पर पुलिस अधीक्षक ने तुरंत लूट का मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश दिए तथा ट्रक की तलाश के लिए एक टीम बनाकर तुरंत ट्रकों को तलाशने का काम शुरू कर दिया गया। इस दौरान मालिक अशोक का मोबाइल गाड़ी में गिरने से पता चला तथा तुरंत साइबर सेल से ट्रक की लोकेशन निकलवाई गई तो ट्रक की लोकेशन बेरी जिला झज्जर के पास मिली। जिस पर ए.एस.आई. किरपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर रवाना हुए तथा दोबारा ट्रकों की लोकेशन ली तो मोबाइल बंद पाया गया। इसके बाद जब बार-बार अशोक के मोबाइल पर फोन करने पर आरोपी घबरा गए तथा आरोपी ट्रकों को गांव मलिकपुर मातनहेल के पास छोड़कर भाग गए। जिसमें बाद पुलिस ने ट्रक को मंगलवार की सुबह बरामद कर लिया। इसके बाद मालिक अशोक कुमार की दूसरी गाड़ी के चालक मौजी राम व कंडक्टर आजाद ने देखा कि मालिक अशोक कुमार उन्हें बिना बताए चला गया। जब उसके मोबाइल पर फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। वे बार-बार उस मोबाइल पर फोन करने लगे तो आरोपियों ने मोबाइल को बंद कर दिया तथा वे डरकर ट्रक को छोड़कर भाग गए। इसकी लोकेशन पुलिस को पता चल गई तथा पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें