अब आधार कार्ड से होगी जमीन की रजिस्ट्री

10/18/2017 4:43:18 PM

नारनौल(संतोष): भू-अभिलेख सॉफ्टवेयर में हुआ बदलाव, अब आधार कार्ड से होगी जमीन की रजिस्ट्री। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, (एन.आई.सी.) हरियाणा द्वारा भू-अभिलेख सॉफ्टवेयर में परिवर्तन किया गया है जिसके तहत  भू-अभिलेख पंजीकरण करवाते समय आधार कार्ड अनिवार्य है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल ने बताया कि बेनामी संपत्ति पर लगाम कसने, दलालों से मुक्तिदिलाने, धन और समय की बचत तथा भू-अभिलेख पंजीकरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए कदम उठाया गया है।

डा. गरिमा मित्तल ने बताया की एक सप्ताह के बाद जिला महेन्द्रगढ़ की सभी तहसीलों में जमीन की रजिस्ट्रियां करवाने के लिए भूमि खरीदने वाले, बेचने वाले, गवाह व नम्बरदार को अपना आधार नम्बर ऑनलाइन भू-अभिलेख पोर्टल पर दर्ज करवाना होगा तथा वैरिफिकेशन प्रोसेस के तहत बायोमीट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाकर अपनी उपस्थिति भी ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करवानी पड़ेगी जिससे उसी समय संबंधित व्यक्ति की पहचान इलैक्ट्रोनिक तरीके से हो जाएगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में जमीन खरीदते या बेचते समय क्रेता अथवा विक्रेता को ऑनलाइन वैरिफिकेशन करवाने के बाद गवाह की जरूरत नहीं पड़ेगी और बिचौलियों से निजात मिलेगी।