ओलिम्पियाड प्रतियोगिता, आर.पी.एस. के 38 छात्रों का नैशनल स्तर पर चयन

1/2/2018 1:49:26 PM

महेंद्रगढ़(ब्यूरो):आज के प्रतियोगितावादी युग में साइंस ओलिम्पियाड फाऊंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा परिणाम में आर.पी.एस. स्कूल महेंद्रगढ़ के 38 छात्रों ने सफलता पाई। सफलता पाने वाले छात्रों में आदित्य, अमन, भूमिका, गौरव गौड़, मुलायम, ओमबीर, पंकज डागर, प्रियंका, रितिका, साहिल, साक्षी, सालू, सुजाता यादव, विकास यादव, खुशी सांघी, पूजा श्योराण, अजय, अजीत सिंह, अजय, अमन कुमार, दीपक कुमार, दिक्षा यादव, लक्ष्य, मनोज कुमार, राहुल, सचिन, संदीप, श्रेष्ठ, सुमी, आर्यन, आरजू, दीपक, रिद्धिमा, सार्थक, सिद्धार्थ, अक्षीका, पूर्वा, शैलेष व साक्षी आदि हैं।

उप-प्राचार्य रविन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि यह परीक्षा सी.बी.सी.एस.ई. द्वारा अपूर्वड साइंस ओलिम्पियाड फाऊंडेशन द्वारा हर वर्ष करवाई जाती है जिसमें विज्ञान संकाय के प्रतिभाशाली छात्र भाग लेते हैं। इस परीक्षा में राज्य तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्रों को प्रशस्ति पत्र, मैडल पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाते हैं। यह फाऊंडेशन विज्ञान के क्षेत्र में ही नहीं अपितु मैथ, इंगलिश, सामान्य ज्ञान आदि क्षेत्रों में प्रतिभाशाली छात्रों को राज्य, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रैंक भी प्रदान करके उनकी प्रतिभा का राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आकलन करता है जिससे छात्रों को प्रतिभा को निखारने का विशेष अवसर मिलता है।

इस परीक्षा में चयनित छात्रों की एक राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय परीक्षा का आयोजन फ रवरी माह में फाऊंडेशन द्वारा करवाया जाएगा। इस अवसर पर आर.पी.एस. ग्रुप ने सभी चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सी.ई.ओ. मनीष राव ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया। चेयरपर्सन डा. पवित्रा राव ने कहा कि आज आर.पी.एस. क्षेत्र का गौरव बढ़ा रहा है। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाएं उपस्थित थे।