संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत

8/22/2019 2:32:33 PM

महेंद्रगढ़: राजस्थान निवासी लगभग 34 वर्षीय गुमानराम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव का महेंद्रगढ़ उपनागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार राजस्थान के जिला नागौर के गांव बाकलियास लाम्बा जाटान निवासी पारस ने दिए बयान में बताया कि वे 7 भाई हैं। वह व उसका छोटा भाई गुमानराम हालाबाद महेंद्रगढ़ के सतनाली चौक पर झुग्गी बनाकर रहते हैं तथा मजदूरी का काम करते हैं।

बाकी पांचों भाई पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर काम करते हंै। वह 3-4 दिन पहले ही अपने गांव चला गया था। बीती 20 अगस्त की रात को उसे सूचना मिली थी की उसके भाई गुमान राम की मौत हो गई है। सूचना के बाद वह परिवार के सदस्यों के साथ महेंद्रगढ़ पहुंचा। आने पर पता चला कि 20 अगस्त को उसका भाई व उसकी पत्नी दोनों ही गांव डुलाना में बन रही सड़क पर काम कर रहे थे। उसका भाई गाड़ी से रोड़ी खाली करते समय अचानक बैठ गया।

गाड़ी चालक व उसके भाई की पत्नी ने देखा तो वह जमीन पर बेहोश होकर लेट गया। गाड़ी चालक ने तुरंत फोन कर ठेकेदार को बुलाया। ठेकेदार उसके भाई को अपनी गाड़ी में सरकारी अस्पताल लेकर आया। चिकित्सक ने जांच के बाद उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। उसने अपने तज्ञैर पर पूरी तसल्ली कर ली है उसके भाई की मौत करंट लगने या हार्ट अटैक से हुई है।

Isha