अनियंत्रित होकर पलटी श्रद्धालुओं की पिकअप

8/23/2019 3:47:04 PM

सतनाली मंडीक : कस्बे के दादरी रोड़ स्थित रेलवे अंडरपास पर गुरुवार सुबह एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पटल गई जिससे उसमें सवार 3 महिलाओं सहित करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पास से गुजर रहे वाहनों की मदद से तुरंत सतनाली सी.एच.सी. लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत रैफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार दादरी जिले के गांव ऊण व कादमा के श्रद्धालु पिकअप गाड़ी में सवार होकर राजस्थान के सूरजगढ़ के पास ढ़ाणी में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर प्रात: अपने गांव लौट रहे थे कि कस्बे में बने रेलवे अंडरब्रिज के बाहरी लगे एच.टी. पोल के पास उनकी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमें सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।

वहां से गुजर रहे वाहनों की मदद से सभी घायलों को सतनाली सी.एच.सी. में लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया। परिजन घायलों को निजी वाहन से भिवानी ले गए। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप पलटने से अस्पताल में लाए गए घायल सुण्डाराम (80), भौमसिंह (65), शकुंतला (65), राजवती (60), मोतीलाल (55), रामकिशन (50), कृष्णा (48), किशोरीलाल (48), मुकेश (43), नरेश (42), कृष्ण (36) व संजय (26) को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया और परिजन उन्हें निजी वाहन में भिवानी ले गए। हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है और सतनाली पुलिस व रेलवे पुलिस लोहारू के पास भी हादसे के बारे में कोई सूचना नहीं है। 

Isha