पावर हाऊस ऑप्रेटर से मारपीट, घायल

8/17/2018 12:10:54 PM

कनीना(विजय): कनीना उपमंडल के गांव रामबास स्थित 33 के.वी. पावर ग्रिड सब स्टेशन में बतौर ऑप्रटर तैनात प्रवीन कुमार चंदपुरा से बीती रात्रि गांव के युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट के पीछे कोई विशेष कारण नहीं बताए गए हैं। घायल की ओर से शिकायत पुलिस थाने में देकर कार्रवाई की मांग की गई है। घायल बिजली कर्मचारी को सी.एच.सी. कनीना में दाखिल करवाया गया है जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे उप नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ भेज दिया है। 

इस बारे में बिजली निगम के स्टेशन ऑपे्रटर प्रीवन कुमार ने बताया कि बीती रात्रि करीब साढ़े 11 बजे शराब के नशे में होकर गांव रामबास का युवक राजेश कुमार व उसके साथ 3-4 अन्य युवक बिजली घर में पहुंचे जहां राजेश कुमार ने लाइनमैन के मोबाइल नम्बर मांगते हुए डंडे से प्रहार शुरू कर दिया जबकि अन्य युवक बाहर खड़े देखते रहे।  मैंने बचाव की कोशिश की तो युवक पीछे दौड़े। युवकों ने बिजली घर दरवाजे, शीशे तोड़ दिए, कंट्रोल पैनल को भी डंडे मारे मेरा पर्स भी छीना।  इस बात की जानकारी प्रवीन की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम व एस.एस.ए. इंचार्ज सतबीर सिंह को दी गई थी।

 सतबीर सिंह ने बताया कि वे बीमार होने की वजह से मौके पर नहीं पहुंच सके।  सुबह होने पर उन्होंने प्रवीन को साथ लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसका उपचार शुरू करवाया गया।  एस.डी.ओ. नरेंद्र कुमार को भी घटना की जानकारी दी गई। प्रवीन कुमार ने बताया कि इस घटना की सूचना रात्रि को ही पुलिस कंट्रोल रूम व बिजली निगम अधिकारियों को दी। प्रवीन कुमार ने बताया कि राजेश कुमार की ओर से पहले भी बिजली कर्मचारियों से ऐसी वारदात ही जा चुकी है। 

इस घटना पर जितेंद्र सिंह जे.ई., विकास जांगड़ा, राकेश कुमार, छोटेलाल जे.ई., जीतराम, रमेश कुमार व हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान शिवकुमार पायगा ने आक्रोश जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर, पुलिस के अनुसंधान अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। घायल के बयान लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। उसके बाद आरोपियों को काबू करने की कार्रवाई शुरू होगी।

Deepak Paul