आर.टी.ए. ने पकड़ी पी.आर.टी.सी. के रंग की 2 डुप्लीकेट बसें

12/15/2018 1:41:54 PM

बावल(रोहिल्ला): क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित बावल के बनीपुर चौक पर शुक्रवार को 8 वाहनों के चालान कर 2 लाख 91 हजार रुपए का जुर्माना किया है जिसमें बिना टैक्स, ओवरलोङ्क्षडग व निजी गाडिय़ों को कमर्शियल में प्रयोग करने वाले शामिल हैं। पकड़े गए वाहनों में ओवरलोङ्क्षडग, 4 बसें बिना टाइम टेबल परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए पाई गईं। 

इनमें 2 बसें ऐसी भी पकड़ी गई हैं, जो हू-ब-हू पी.आर.टी.सी. की बसों की तरह दिखती थीं। आर.टी.ए. ने गत दिवस भी 10 चालान कर 5.31 लाख का जुर्माना किया था। पकड़ी गई बसें परमिट शर्तों की अवहेलना कर रही थीं। आर.टी.ए. सचिव एवं अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि ओवरलोडिंग वाहनों की चैकिंग के लिए गठित टीम द्वारा ऐसे वाहनों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलता रहेगा। उन्होंने सवारियों से भी आग्रह किया कि वे अवैध वाहनों में न बैठें। आर.टी.ए. विभाग द्वारा ऐसे वाहन चालकों को मनमर्जी नहीं करने दी जाएगी। 
 

Deepak Paul