अंडरपास में भरा बारिश का पानी, आमजन परेशान

7/16/2018 2:39:16 PM

रेवाड़ी(गंगाबिशन): खोल क्षेत्र में इंद्र देवता खूब प्रसन्न हुए और मूसलाधार वर्षा कर किसानों के चेहरों पर खुशी ला दी। काफी दिनों से पानी के प्यासे किसानों के खेत आज लबालब खड़े हैं। किसानों ने धान, बाजरा व कपास आदि फसलों को बोने की तैयारियां शुरू कर दी हैं और कुछ किसानों ने फसलों को बो भी दिया है। वहीं मूसलाधार वर्षा से रेलवे लाइनों के अंडरपासों में पानी भर गया, जिससे आवागमन में वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। 12 घंटे बीत जाने के बाद भी पानी अंडरपासों में जमा था।

गौरतलब है कि सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए अंडरपास तो बनाए लेकिन पानी निकासी के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं की। जिससे थोड़ी सी बारिश होते ही अंडरपासों में पानी जमा हो जाता है और कई दिनों तक भरा रहता है। कीचड़ होने से बाइक सवारों को फिसलने का भय भी बना रहता है।

भारी वर्षा के चलते अब इन अंडरपासों में पानी भरा हुआ है। जो परेशानी का सबब बना हुआ है। मानसून के मौसम के चलते अभी कुछ दिन अंडरपासों में निकलना वाहन चालकों के लिए चुनौती बनी हुई है। वहीं पैदल यात्रियों को मजबूरन जान को खतरे में डालते हुए रेलवे लाइन को पार करना पड़ रहा है।  
 

 

Rakhi Yadav