डिपो में पहुंचा सड़ा हुआ गेहूं, होल्डर ने बांटने से किया मना

4/9/2020 2:43:28 PM

रेवाड़ी (गंगाबिशन) : लॉकडाऊन के दौरान गरीबों के लिए सरकार ने राशन डिपो पर गेहूं तो भिजवा दिया लेकिन रेवाड़ी के एक डिपो पर पहुंचा गेहूं इतना खराब व सड़ा हुआ है कि डिपो धारक ने उसे बांटने से इंकार कर दिया। उसने कहा कि यह गेहूं खाने लायक नहीं है। डिपो होल्डर कुसुमलता ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को इस बारे में पत्र लिख दिया है। 

शहर के वार्ड नंबर 30 की राशन डिपो संचालिका कुसुमलता ने कहा कि गरीब कार्ड धारियों को नि:शुल्क वितरण के लिए जो गेहूं उसके पास आया है, वह सड़ा हुआ है, दाने काले पड़े हुए हैं और बदबू आ रही है। इस खराब गेहूं की जानकारी उसने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को पत्र लिखकर दे दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि डिपो पर वितरण के लिए खराब गेहूं पहुंचाया गया है, इसे तुरंत बदला जाए या इस खराब गेहूं के वितरण का आर्डर जारी किया जाए। उसने कहा कि यह खराब गेहूं अगर वितरित किया गया तो लोग बीमार हो सकते हैं। 

Edited By

Manisha rana