रुपया-नारियल से शादी कर पेश की अनूठी पहल

11/20/2017 2:08:10 PM

रेवाड़ी(गंगाबिशन):भ्रूण हत्या के बाद अब लोग दहेज प्रथा के प्रति भी जागरूक होने लगे हैं। अगर लोग दहेज प्रथा के प्रति पूर्ण रूप से जागरूक हो जाए तो किसी भी बाप को अपनी बेटी बोझ नहीं लगेगी। दहेज रहित शादियां औरों के लिए जहां प्रेरणास्रोत बन रही हैं, वहीं शादियों में होने वाले खर्चें पर भी अंकुश लग रहा है। इस अनूठी पहल को रेवाड़ी के लखेरा परिवार ने जारी रखते हुए सिर्फ एक रुपया और नारियल से शादी पर दुल्हन को घर लाए हैं। 

शहर के सरस्वती विहार निवासी अशोक लखेरा ने बताया कि वह दहेज प्रथा देश पर अभिशाप है। इसके विरुद्ध जब तक लोग खड़ा नहीं होंगे, कन्या भ्रूण हत्याएं होती रहेगी और विवाहिताएं दहेज लोभियों से परेशान होकर आत्महत्याएं करती रहेंगी। अशोक का बेटा मयंक लखंरा की शादी दिल्ली निवासी रामौतार चौहान की पुत्री दीप्ति से हुई है। इस मौके पर कृष्णा लखेरा, बीना चौहान, ऊषा आर्य, नीरू कौशिक, धान्या कौशिक, ईश्वर चौहान गुरुग्राम, राम कुमार नजफगढ़, सुरेश चौहान दिल्ली, नरेश राठौड़ दिल्ली, सत्यदेव लखेरा, पूर्णचंद भट्ठेवाला, बिजेन्द्र सिंह यादव आदि उपस्थित थे।