एस.डी.एम. ने किया राशन वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण

12/13/2018 1:12:09 PM

कनीना(विजय): कनीना के एस.डी.एम. अभिषेक मीणा ने बुधवार को खंड के गांव मोहनपुर नांगल व कनीना के राशन वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया, जिसमें राशन की गुणवत्ता व वितरण व्यवस्था की जांच की गई जो दुरुस्त पाई गई। उपस्थित डिपोधारकों ने एस.डी.एम. के सामने समस्या रखी की उनकी पी.ओ.एस. मशीन से स्लिप नहीं निकल रही। इस पर एस.डी.एम. ने कहा कि इसके लिए जल्द ही तकनीकी विंग की सहायता लेकर इस समस्या को दूर किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान डिपो के बाहर नोटिस बोर्ड पर राशन की मात्रा का ब्यौरा नहीं मिला, जिसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मौके से ए.एफ. एस.ओ. को दूरभाष क्षेत्र के सभी डिपो का प्रति माह निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कहा कि हरियाणा प्रदेश में राशन की पोर्टेबिलिटी व्यवस्था लागू है, यदि कोई उपभोक्ता राशन वितरण से खुश नहीं है तो दूसरे व नजदीकी गांव के डिपोधारक से राशन प्राप्त कर सकता है। उपभोक्ताओंं के लिए सरकार का ये राहत भरा कदम है।

Deepak Paul