आधा दर्जन से ज्यादा ठेके सील, लाइसेंस रद्द करने की तैयारी

8/17/2018 12:15:53 PM

रेवाड़ी(गंगाबिशन): स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ड्राई-डे होने के बावजूद जिले में शराब परोसने वाले शराब ठेकों को बीती रात रेवाड़ी पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर सील करवाया है। एस.पी. राजेश दुग्गल के आदेश पर विभिन्न थाना पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की है।एस.पी. दुग्गल ने 15 अगस्त को ड्राई-डे के चलते सभी थाना व चौकी प्रभारियों को सख्त आदेश दिए थे कि किसी भी इलाके में शराब बेची व पिलाई नहीं जानी चाहिए। पुलिस को अलग-अलग 7 स्थानों पर शराब ठेके खुले होने की सूचना मिली थी। तमाम जानकारी एकत्रित करने के बाद संबंधित थाना पुलिस की टीमों ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर खुले हुए शराब ठेकों पर रेड की तथा मौके पर ही ठेकों को सील करवाया

ये ठेके किए सील  
रेलवे चौक पर खुले शराब ठेके पर छापामार कार्रवाई की गई। उसके बाद सदर थाना पुलिस ने गांव आसमपुर, बुढ़पुर व चिल्हड़ स्थित शराब ठेकों पर कार्रवाई की। वहीं, धारूहेड़ा पुलिस ने धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में तथा बास रोड स्थित खुले शराब ठेके, बावल थाना पुलिस ने गांव बनीपुर में खुले शराब ठेके, जाटूसाना थाना पुलिस ने बेरली में खुले शराब ठेके व रोहड़ाई थाना पुलिस ने गांव चांदनवास में पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की है। पुलिस टीमों ने मौके पर ही उक्त सभी ठेकों को आबकारी विभाग द्वारा सील भी करवाया है और अब पुलिस सील करवाए गए ठेकों के लाइसैंस रद करवाने के लिए कार्रवाई कर रही है।
 

Deepak Paul