गुरु पूर्णिमा पर्व: छात्राओं ने श्लोकों के माध्यम से गुरु महिमा का बखान किया

7/24/2021 4:25:32 PM

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): शहर के मोहल्ला कंपनी बाग स्थित हरि सिंह पब्लिक स्कूल में शनिवार को गुरु पूर्णिमा पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात कक्षा 12वीं की छात्रा आंचल ने हिंदी व सोनिया ने अंग्रेजी व मानसी ने संस्कृत में श्लोकों के माध्यम से भाषण देकर गुरु महिमा का गुणगान किया। 

प्रधानाचार्य अनिल मुखीजा ने सभी विद्यार्थियों को गुरुपूर्णिमा की बधाई देते हुए प्राचीन शिक्षा व आधुनिक शिक्षा में अंतर बताया और गुरु के महत्व को प्रतिपादित किया। उन्होंने वन महोत्सव के दौरान हुई गतिविधियों में विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस दौरान स्लोगन लेखन में छठी कक्षा से वैष्णवी, आयुष, रेखा, जसमीन, हिमांशु, कक्षा 7वीं से प्राची, पारुल, हिना, ज्योति, यशिका व आदित्य, 8वीं से तुषार तथा नौवीं व दसवीं से लक्ष्य, समर व संजीव तथा 11वीं व 12वीं से सिमरन, उज्जवल, मानसी, सोनिया व आंचल ने पुरस्कार प्राप्त किया। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को बधाइयां देते हुए सभी को आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar