12वीं में 80 फीसदी से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थी सम्मानित

8/19/2018 11:44:11 AM

रेवाड़ी(वधवा): जिले के भाड़ावास गांव में जन्मे देश के वरिष्ठ साहित्यकार रत्न कुमार सांभरिया ने 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम में कुमारी सुषमा, कुमारी प्रिया तथा छात्र हिमांशु को टाइटन की घडिय़ां देकर सम्मानित किया। इस दौरान एम्स  व आई.आई.टी. में रैंक हासिल करने वाले वंदना और सज्जन यादव को भी सम्मानित किया। 

बता दें कि पिछले साल उन्होंने हरियाणा साहित्य अकादमी पंचकूला द्वारा हरियाणा गौरव सम्मान के रूप में मिली एक लाख रुपए की राशि का चैक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में एक कमरा बनवाने के लिए प्राचार्य रामकला यादव को भेंट किया था। सुरेश थानेदार ने दसवीं में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्याथियों को 500-500 रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया। सांभरिया ने घोषणा कि है कि अगले वर्ष भाड़ावास स्कूल में 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को साइकिल तथा राज्यस्तरीय मैरिट प्राप्त करने वाले को बाइक दी जाएगी।

इस मौके पर आवाज फाऊंडेशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष आजाद सिंह तूर, प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र रंगा लिसानिया, जिला इकाई के अध्यक्ष सूबेदार मेजर सत्य नारायण सांभरिया, होशियार सिंह सीहा, अभय सिंह पूनिया, मनोहरलाल कंवाली, सुमेर सिंह, प्राचार्य विजय शर्मा, कुमारी निधि शर्मा, कमल यादव, पूर्ण सिंह, सुभाष शर्मा, रोहतास नम्बरदार, सरपंच कालूराम, बाबू जसपाल, बदलूराम, कै. प्रह्लाद सिंह, राम सिंह, हरफूल सिंह, ओमप्रकाश, अजीत सिंह, अतुल यादव, अधिवक्ता शंकर सिंह, विजय, संदीप आदि मौजूद रहे।  
 

Deepak Paul