जयपुर से गांव लाकर किया कंकाल का दाह संस्कार

12/1/2017 11:18:04 AM

महेंद्रगढ़(मोहन):उपमंडल के गांव बेवल के प्रदीप(17) की 8 वर्ष पूर्व राजस्थान के गांव शिमला में की गई हत्या के कंकाल को जयपुर से गांव बेवल लाकर दाह संस्कार किया गया। राजस्थान पुलिस की सूचना के आधार पर जयपुर में मृतक के कंकाल को लाने गए गांव के पूर्व सरपंच यदुनंदन, पूर्व पंच महावीर तथा पूर्व पंच रमेश चंद ने संयुक्त रूप से बताया कि 2010 में मृतक पड़ोसी राज्य राजस्थान के गांव शिमला में रिश्तेदारी में गया था जहां पर उसी गांव के रवित उर्फ बाबू ने उसकी हत्या कर शव को नांगल चौधरी के गांव दोंगली के बंजर कुएं में डाल दिया था।

गत 17 सितम्बर को शिमला निवासी संदीप पुत्र रामजीवन की भी इसी गांव के रवित ने हत्या कर दी थी। जब पुलिस ने शक के आधार पर उक्त आरोपी से पूछताछ की तो उसने 8 वर्ष पूर्व की गई प्रदीप की हत्या को कबूल कर पुलिस को निशानदेही बताई।मृतक प्रदीप के पिता ओमप्रकाश की शिकायत पर खेतड़ी पुलिस ने आरोपी को कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर कुएं की निशानेदेही करवाकर मिट्टी से भरे बंजर कुएं की खुदाई करवाई जिसमें उक्त नर कंकाल प्राप्त हुआ। पुलिस ने फॉरेंसिक लैब में परीक्षण करवाने के लिए सैम्पल लेकर कंकाल जयपुर से उक्त तीनों व्यक्तियों को सुपुर्द कर दिया। दाह संस्कार के समय शिमला गांव का पूर्व सरपंच भी ग्रामीणों के साथ था।