घर के बाहर खड़े वाहन को ले उड़े चोर, मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 03:07 PM (IST)

रेवाड़ी (गंगाबिशन): कोसली के नाहड़ रोड स्थित एक आरा मशीन के बाहर खड़े टाटा-407 वाहन को बीती रात चोर उड़ा ले गए। आरा मशीन संचालक विजय कुमार ने बताया कि उसकी साल्हावास रोड पर आरा मशीन है और उसने एक टाटा-407 वाहन ले रखा है। जिसे वह रोजाना आरा मशीन के बाहर खड़ा कर देते हैं।
शनिवार रात अज्ञात चोर वाहन को चुराकर ले गए। उसने इसकी शिकायत कोसली थाने में दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।