कबाड़ी टायर ट्यूब व तार जलाकर फैला रहे प्रदूषण

11/29/2017 5:27:53 PM

मंडी अटेली(दूरदर्शी):कबाड़ का काम करने वाले वायर व टायर जलाकर प्रदूषण फैलाने का काम कर रहे हैं। कालोनियों में कबाड़ी का काम करने वाले लोगों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण से कालोनी में रहने वाले लोगों के लिए घरों में रहना मुश्किल काम का हो गया है। कालोनी के लोगों ने प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है। कस्बावासियों ने बताया कि कबाड़ का काम करने वाले यह लोग खराब वायर को जलाकर तार निकालते हैं। वही टायरों को भी जलाते हैं। टायर व वायर जलाने से बहुत अधिक प्रदूषण फैलता है

कबाडिय़ों द्वारा जलाए जा रहे टायर व तारों को रोकने की मांग कस्बावासियों ने की है। कस्बा के लोगों ने बताया कि पहले ही प्रदूषण इतना अधिक हो रहा है कि दमा जैसे रोग अपने पैर पसार रहे हैं। ऊपर से कबाडिय़ों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण से जीना मुश्किल हो गया है। लोगों की मांग है कि कबाड़ी का काम कालोनी से दूर किया जाए। नई अनाजमंडी में रहने वाले कई लोगों ने बताया कि हमने अच्छी सुविधा मिलने के चक्कर में मंडी में दुकान व मकान बनाए लेकिन पास में कबाड़ी के इस काम से बीमारी का शिकार हो रहे हैं।