वैंडरों से भरा ट्रक पलटा, 7 घायल

12/5/2017 10:49:40 AM

रेवाड़ी(वधवा):शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे 20 वैंडरों को लेकर बल्लभगढ़ से नारनौल जाते समय रेलवे चौकी नं.-11 के पास अनियंत्रित होकर उनका ट्रक पलट गया। हादसे में 7 वैंडर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए ट्रामा सैंटर में भर्ती करवाया गया। जहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पी.जी.आई. रैफर कर दिया गया जानकारी के अनुसार बिहार व नेपाल निवासी कई युवक यहां वैंडर का काम करते हैं। अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होने वाले शादी समारोह के लिए उन्होंने 3 ट्रक बुक किए। इनमें से एक ट्रक में सवार 20 वैंडर जब नारनौल रोड स्थित रेलवे चौकी नं.-11 के पास पहुंचे तो अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया तथा उसमें सवार 7 वैंडर घायल हो गए

जहां से चिकित्सकों ने बिहार निवासी एक वैंडर जयंत मंडल की गंभीर हालत को देखते हुए रैफर कर दिया। ट्रामा सैंटर में उपचाराधीन वैंडरों ने हादसे के लिए चालक को जिम्मेदार ठहराया। गांव चंदौली निवासी रामलखन, कोट निवासी जीतू, नेपाल के गांव शांतिनगर निवासी गोबिंद, मुरारी नगर निवासी संजय व खड़क नगर निवासी संजय ने बताया कि शायद नशे के कारण ट्रक चालक गाड़ी को तेज दौड़ा रहा था तथा मना करने के बाद भी नहीं माना। तेज रफ्तार के कारण ट्रक पलटा। वैंडरों का आरोप था कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी पुलिस समय से मौके पर नहीं पहुंच पाई। यदि हम अस्पताल में हैं तो इसकी वजह पुलिस नहीं, बल्कि स्थानीय लोग हैं। जिन्होंने उन्हें यहां तक पहुंचाने में सहयोग किया।