योगेन्द्र यादव ने गांवों का दौरा कर सुनी किसानों की समस्याएं

10/25/2017 12:58:11 PM

रेवाड़ी(वधवा): स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जय भारत किसान आन्दोलन के राष्ट्रीय संयोजक योगेन्द्र यादव ने मंगलवार को गांव निगानियावास व जड़थल का दौरा किया और किसानों की समस्याएं सुनी। वहीं उन्होंने किसान मुक्ति यात्रा का न्यौता भी दिया। किसानों ने समस्या रखते हुए कहा कि 1978 में सरकार ने मसानी बैराज बनाने के लिए गांव कि लगभग 1400 एकड़ जमीन 10,000 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से अधिगृहीत की थी लेकिन बैराज नहीं बना।

वहीं सरकार ने किसानों को यह जमीन वापस देने की बजाय ठेके पर सिंचाई हेतु दे दी है। किसान अपनी ही जमीन के किराएदार बन गए हैं। वहीं किसानों ने अनेक समस्याएं यादव के सामने रखी। इस मौके पर राजबाला यादव, रजनी यादव जाट भूरथल, धर्म सिंह, प्रभात सिंह पाली, लक्ष्मण सिंह जांगिड़, रामबीर, योगेश्वर दत्त जैतपुर, अनिल आर्य पाल्हावास, मनीष मक्कड़ नानूकलां, धर्मपाल, सतप्रकाश व डा. पूनम यादव आदि उपस्थित थे।