आग से 14 एकड़ गेहूं की फसल खाक

4/22/2019 1:27:58 PM

रोहतक(दीपक): गांव काहनौर स्थित पीरबाबा भोजासर के पास अज्ञात कारणों के चलते खेतों में आग लग गई, जिसके कारण 14 खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गई, वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 2 गाडिय़ों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, ग्रामीणों ने भी समय रहते आग को बढऩे से रोकने का प्रयास किया, वरना आग अन्य खेतों में खड़ी फसल को भी नष्ट कर सकती थी।

मिली जानकारी अनुसार रविवार दोपहर गांव काहनौर के पास पीरबाबा भोजासर के खेतों में अचानक आग की लपटें उठने लगी। आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि वह देखते ही देखते 14 खेतों में पकी खड़ी गेहूं की फसल को नष्ट करते हुए आगे बढ़ रही थी। खेत में आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आग को आगे बढऩे से रोकने का प्रयास करने लगे। उधर, ग्रामीणों ने दमकल विभाग को भी सूचित किया।

सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके के लिए निकल पड़ी, वहीं ग्रामीण अपने स्तर पर आग को अन्य खेतों तक पहुंचने से रोकने का प्रयास करने लगे। दमकल विभाग की गाडिय़ां जब तक मौके पर पहुंचती, 14 खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी थी। इसके बाद दमकल विभाग की टीम ने भी 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

समय पर पहुंचती दमकल गाड़ी तो नुक्सान कम होता 
ग्रामीणों का कहना है कि कलानौर ब्लाक में काफी समय से दमकल विभाग की गाड़ी तैनात करने की मांग की जा रही है लेकिन प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं हो रहा। 
हर वर्ष उनकी फसल आग की चपेट में आ जाती है, जिससे उन्हें भारी नुक्सान होता है। अगर कलानौर ब्लाक में ही दमकल विभाग की गाड़ी होती तो वह समय पर पहुंच जाती और नुक्सान कम होता लेकिन रोहतक से कलानौर तक गाड़ी को पहुंचने में समय लगता है, जिसके कारण नुक्सान अधिक होता है। उन्होंने कलानौर ब्लाक में ही दमकल विभाग की गाड़ी तैनात करने की मांग की। 

kamal