खेरड़ी मोड़ से जींद तक बनेगा 24 फुट चौड़ा रोड, सड़क निर्माण के लिए टैंडर जारी

1/18/2019 2:14:24 PM

रोहतक: कलानौर के खेरड़ी मोड़ से जींद तक बनने वाले नए रोड का लाभ बसाना व आसपास के गांव के लोगों को मिलेगा। यह बात भाजपा के मंडल अध्यक्ष सतीश शर्मा ने सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा गांव बसाना में आयोजित रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि 24 फुट चौड़े व लगभग 40 किलोमीटर लम्बे इस रोड के निर्माण के लिए टैंडर जारी हो चुके हैं और जल्द ही निर्माण कार्य आरम्भ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस रोड के बनने के बाद महेंद्रगढ़ से जींद का सीधा जुड़ाव होगा और आवागमन भी सरल हो जाएगा। पुराने समय में जींद के राजा द्वारा इस रोड का प्रयोग किया जाता था। फिलहाल यह रोड जर्जर अवस्था में है। ग्रामीण द्वारा लम्बे समय से इस रोड के निर्माण की मांग की जा रही थी।

सरकार ने लोगों की मांग को पूरा करते हुए इस रोड के निर्माण की मंजूरी प्रदान कर दी है। महेंद्रगढ़ से जींद जाने के समय गांव बसाना एक सैंटर प्वाइंट के रूप में उभरकर सामने आएगा। कलानौर के कृषि विकास अधिकारी डा. रवि काद्यान ने कहा कि फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य लेने के लिए किसान अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं। रजिस्ट्रेशन के लिए भूमि मालिक की फोटो, आधार कार्ड, जमीन की फर्द व बैंक खाते की पासबुक का होना जरूरी है। जो किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाएंगे, बाद में उनका ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा। उन्होंने फसल के बचाव के लिए प्रयोग होने वाली कीटनाशक दवाइयों के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष गुलशन दुआ, सरपंच सोहनी देवी, दीपक, निरंजन शर्मा, भान पंडित, ब्लाक समिति की सदस्य जानकी देवी, नाटक निरीक्षक पवन कुमार, राजीव वशिष्ठ, सदस्य भजन पार्टी कंवर सिंह, सत्यवान, नफे  व राकेश, संदीप हुड्डïा सी.ओ.वी.टी. आदि उपस्थित रहे। 

Deepak Paul