फर्जी बैंक अधिकारी बन युवक के खाते से निकाले 50 हजार रुपए

11/6/2017 1:13:57 PM

रोहतक:जिले में धोखाधड़ी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। ऐसा ही एक मामला रविवार को सामने आया है जहां पर फर्जी बैंक अधिकारी बनकर एक युवक के ए.टी.एम. की डिटेल लेकर युवक के खाते से करीब 50 हजार रुपए निकाल लिए। युवक को जब अपने साथ ठगी महसूस हुई तो उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविंद्र सिंह पुत्र जशकरण सिंह निवासी जगदीश कालोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास 16 अक्तूबर को किसी प्रदीप शर्मा नामक व्यक्ति का फोन आया जिसने अपने आप को बैंक अधिकारी बताया। प्रदीप शर्मा ने रविंद्र सिंह से उसके ए.टी.एम. की जानकारी ले ली। जिसके बाद उसके खाते से करीब 50 हजार रुपए किसी ने निकाल लिए। घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। पीड़ित का आरोप है कि प्रदीप ने ही उसके खाते से पैसे निकाले है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।