पंचायत विभाग को दी जा रही 7 स्टार रेटिंग: धनखड़(VIDEO)

7/4/2018 10:28:57 AM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): शिक्षित पंचायत के बाद अब हरियाणा पंचायत विभाग गांव को 7 स्टार रेटिंग दे रहा है, ग्रामीण इलाकों में हर वर्ग से विकास के लिए पंचायत मंत्री अोम प्रकाश धनखड़ ने यह अनूठी योजना शुरू की है। धनखड़ ने बताया की ग्रामीण इलाकों में पिंक स्टार सेक्स रेश्यो पर जहां बेटी-बेटों की संख्या बराबर हो या बेटी अधिक हो, शिक्षा का स्तर अच्छा होने पर और कोई ड्रॉपआऊट न हो उसे ब्लू स्टार, कोई हिंसा न, कोई मुकद्दमेबाजी न हो  उनको सैफई स्टार दिया है। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने वाले गांव को सफेद स्टार दिया है।  
 
 धनखड़ ने बताया की पर्यावरण में अच्छा काम करने वाले को ग्रीन स्टार दिया, ताकि पेड़ अधिक लगाए जाएं जहां पंचायत गुड गवर्नैंस या कहें कि सरकारी भवनों का संचालन या अच्छा रख रखाव कर रही है उन्हें गोल्डन स्टार दिया जा रहा है। जिन पंचायतों में लोगों की भागीदारी आॢथक रूप से जायदा होती है, उन्हें सिल्वर स्टार दे रहे हैं। धनखड़ ने बताया की हरियाणा इस प्रकार की पहल करने में पूरे भारत में पहला प्रदेश है साथ ही उनके पंचायतों ने 5 से 6 स्टार तक लिए हैं। इन पंचायतों को सम्मान समारोह इसी शुक्रवार को राज भवन में किया जा रहा है।

Deepak Paul