इजराइल व हरियाणा के बीच कई मुद्दों पर हुआ समझौता

3/11/2018 10:51:44 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): इजराइल ने शिक्षा, नवाचार, पुलिस, सिंचाई और डेरी के क्षेत्र में हरियाणा के साथ परस्पर सहयोग में गहरी रुचि दिखाई है, साथ ही विभिन्न प्रकार की चल रही कृषि और बागवानी परियोजनाओं में सहयोग देने की भी बात कही है। इजरायल के राजदूत डैनियल कार्मन ने कल देर सायं मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की और मुख्यमंत्री को 8 मई से 10 मई 2018 तक होने वाले एग्रीटैक-2018 में भाग लेने हेतु इजराइल आने के लिए आमंत्रित किया।

इस अवसर पर कृषि और किसान कल्याण मंत्री ओ.पी. धनखड़ भी उपस्थित थे। हरियाणा में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने हाल ही में कुरुक्षेत्र में भारत-इजरायल परियोजना के तहत स्थापित देश का पहला एकीकृत मधुमक्खी विकास केंद्र का उद्घाटन किया है। डैनियल कार्मन ने कहा कि हरियाणा में भारत-इजरायल परियोजना के तहत उत्कृष्टता के 4 केंद्र स्थापित किए गए हैं और 5वें ऐसे केंद्र की स्थापना के लिए काम चल रहा है।
 

घरौंडा, करनाल में उत्कृष्टता केंद्र की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस केंद्र में अन्य देशों के लोग दौरा करते हैं और वे इस प्रकार का केंद्र अपने देश में भी स्थापित करना चाहते हैं। इसराइल के राजदूत ने राज्य सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि हरियाणा के लोगों को इजरायल के विश्वविद्यालयों में एम.ए.एस.एच.ए.वी. पाठ्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें , क्योंकि इन पाठ्यक्रमों की राज्य में काफी मांग है। 

उन्होंने कहा कि ये अल्पावधि पाठ्यक्रम हैं और यात्रा किराया को छोड़कर पूरा खर्च विश्वविद्यालय द्वारा वहन किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने अकादमी छात्रवृत्ति योजना के तहत हरियाणा के छात्रों को भी आमंत्रित किया।