हरियाणा व हिमाचल के युवाओं के लिए सेना भर्ती 10 जनवरी से

11/26/2017 4:17:57 PM

रोहतक(का.प्र.):सेना भर्ती कार्यालय हिसार द्वारा 10 से 20 जनवरी, 2018 के बीच हरियाणा व हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती में 7 अक्तूबर से 8 नवम्बर तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वाले उम्मीदवार ही भाग ले सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय रोहतक कर्नल आर.एस. चौधरी ने बताया कि आर.टी.जे.सी.ओ. श्रेणी के लिए आयोजित इस भर्ती रैली में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड बिना मोड़े लेकर आना अनिवार्य है। 

इसके अलावा मैट्रिक व 12वीं एवं किसी भी विषय में स्नातक योग्यता के मूल प्रमाणपत्र के अलावा बोनाफाइड निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाणपत्र एवं अविवाहित होने का प्रमाणपत्र 6 माह से पूर्व बने नहीं होने चाहिएं। एन.सी.सी. धारक का मूल प्रमाणपत्र, खेल प्रमाणपत्र तथा सैनिक व भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित रिलेशन प्रमाणपत्र ओरिजनल लेकर आएं। इसके अलावा सभी दस्तावेजों की 2-2 प्रतियां प्रिंसिपल, मुख्याध्यापक या सरकारी अधिकारी द्वारा सत्यापित की होनी चाहिए। भर्ती के लिए 16 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो जिन पर उम्मीदवार का नाम और जन्मतिथि अंकित होनी चाहिए।