आगजनी संबंधी जाट नेता सांगवान से पूछताछ

4/28/2016 3:36:35 PM

रोहतक (का.प्र.) : जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष कमांडैंट हवा सिंह सांगवान और जाट नेता राजनारायण पंघाल हाल ही में रोहतक पुलिस का सी.आर.पी.सी. 160 का नोटिस हासिल होने पर रोहतक पहुंचे। जाट नेता राजनारायण पंघाल भी उनके साथ रोहतक के सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में मौजूद रहे, जहां पर डी.एस.पी. बिजेंद्र सिंह हथवालियां के अलावा 2 इंस्पैक्टर उनसे सवाल-जवाब को तैयार थे। डेढ़ से 2 घंटे के करीब पुलिस के सवाल और जाट नेताओं के जवाबों का सिलसिला  जारी रहा। 

कमांडैंट हवा सिंह सांगवान ने बताया कि डी.एस.पी. बिजेंद्र तथा 2 अन्य इंस्पैक्टर स्तरीय अधिकारियों ने विस्तार से बातचीत की। पुलिस के अधिकतर सवाल एडवोकेट सुदीप कलकल से संबंधों या रिश्तेदारी को लेकर थे।  सांगवान ने कहा कि हमने शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन शुरू किया और चलाया। गैरतलब है कि एडवोकेट सुदीप कलकल पर रोहतक के सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में विभिन्न आपराधिक धाराओं में आंदोलन के दौरान केस दर्ज हुआ था और बाद में उन पर राज्य के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु की कोठी फूंकने के भी आरोप लगे थे।