बार के वकीलों ने किया काम काज ठप्प (देखें तस्वीरें)

8/1/2015 4:52:12 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): रोहतक जिला बार एसोसिएशन ने आज बार का कामकाज ठप्प कर दिया। वकीलों का कहना है कि जब तक मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज नहीं हो जाता तब तक वे हड़ताल जारी रखेंगे।

दरअसल, वीरवार को एक पुलिसकर्मी द्वारा एक प्रशिक्षु वकील के साथ मारपीट करने के बाद से ही वकीलों में रोष है और वे पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने की मांग कर रहे है। वकीलों का कहना है कि जब तक पुलिस कर्मी के खिलाफ केस दर्ज नहीं हो जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

बार प्रधान ने कहा कि अगर पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज नहीं होता वे पूरे प्रदेश में हड़ताल करने के लिए प्रदेश के बार प्रधानों को काल करेंगे। आज केवल वकील हड़ताल पर है, लेकिन अगर पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ तो कल से तमाम टाईपिस्ट व स्टाम्प विक्रेता भी वकीलों की हड़ताल में शामिल होंगे।