पीएचडी की डिग्री और एसोसिएट प्रोफेसर बनने के लिए बस मेरा कहा मान लाे..
punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2015 - 06:58 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में यूजीसी नेट परीक्षा पास कराने के नाम पर एक छात्रा के शोषण का मामला सामने आया है। यूनिवर्सिटी के एक विभाग के निदेशक ने परीक्षा पास कराने की एवज में छात्रा से मोबाइल अश्लील बातें भी कीं। इस छात्रा ने बातचीत की रिकॉर्डिंग कर सीडी बना ली। अब इस सीडी को प्रधानमंत्री और राज्यपाल को भेजा गया है। हालांकि शिकायतकर्ता छात्रा सामने नहीं आई है, लेकिन छात्रा ने बिना नाम और पते की शिकायत एमडीयू के वीसी से भी की है। एमडीयू के वीसी ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है।
रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी एक बार फिर सवालों में है। अनेक घपले और घोटालों की वजह से चर्चित यह यूनिवर्सिटी इस बात एक छात्रा के कथित शोषण के मामले को लेकर चर्चा में है। एक छात्रा के सीडी कांड ने यूनिवर्सिटी में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल, यह सीडी छात्रा और एक विभाग के निदेशक के बीच बातचीत पर आधारित है। यह सीडी छात्रा की निदेशक से मोबाइल पर बातचीत के बाद तैयार की गई है। इस सीडी में छात्रा को यूजीसी नेट परीक्षा में पास कराने की एवज में शोषण की बात सामने आई है। करीब 12 मिनट की दो अलग-अलग बातचीत में निदेशक महोदय छात्रा से प्यार भरी बातें करते हुए नजर आ रहे हैंं।
छात्रा ने सिर्फ सीडी ही तैयार नहीं की है, बल्कि एक लिखित शिकायत भी भेजी है। यह शिकायत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल और एमडीयू के वीसी को दी गई है। हालांकि शिकायत में छात्रा ने अपना नाम नहीं बताया है, लेकिन साफ तौर पर इस बात का जिक्र किया है कि उसके साथ यूजीसी नेट परीक्षा पास कराने के नाम पर यौन शोषण किया गया है। छात्रा ने अपनी शिकायत में विभाग के निदेशक के नाम का जिक्र जरूर किया है। छात्रा का कहना है कि निदेशक महोदय ने नेट परीक्षा में आंसर-की उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। कहा कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल पर आंसर की भेजी जाएगी। शिकायत में छात्रा ने यह भी कहा है कि उसने कई छात्र-छात्राओं को पास कराया है। छात्रा का तो शिकायत में यह भी कहना है कि निदेशक ने उसे यह भी भरोसा दिलाया कि अगर वह नेट की परीक्षा भी पास नहीं कर पाई तो वह पीएचडी की डिग्री दिलाकर उसे एसोसिएट प्रोफेसर बनवा देगा।
एमडीयू में जिस निदेशक पर यह आरोप लगा है, वह पहले भी विवादों में रहे हैं। छात्रा की शिकायत को देखते हुए एमडीयू के वीसी ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है। अब सीडी को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा जाएगा। इस मामले की शिकायत पुलिस में नहीं की गई है। छात्र संगठन इनसो ने इस घटना की निंदा की है और निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।