रोहतक में मनेगा कौमी एकता दिवस, जाटों के लिए उठेगी जोर-शोर से आवाज

10/6/2015 4:04:16 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशन सैन ने जाटों को आरक्षण मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि 27 फीसदी कोटे में जाटों को आरक्षण मंजूर नहीं है। वहीं, उन्होंने बताया कि 12 नवंबर को रोहतक में कौमी एकता दिवस मनेगा। कौमी एकता दिवस के तहत होने वाली इस रैली में पिछड़ों के लिए राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग जोर-शोर से उठाई जाएगी।

रोहतक में आज सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशन सैन ने कहा कि बिना राजनीति हिस्सेदारी के पिछड़ा वर्ग को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। इसलिए पिछड़ा वर्ग को राजनीति में कोटा मिलना चाहिए। एक सवाल के जवाब में रामकिशन सैन ने कहा कि जाटों को 27 फीसदी कोटे में आरक्षण किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं होगा।