ए.टी.एम. चोरी मामले में 2 माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली

2/20/2019 12:54:06 PM

सांपला(सोनू): झज्जर रोड पर पंजाब नैशनल बैंक के ए.टी.एम. को काटकर 21 लाख चोरी के मामले की जांच सांपला पुलिस के अलावा 4 टीमों को जांच सौंपने के 2 माह बाद भी पुलिस विभाग के हाथ खाली हैं। हालांकि एस.पी. के निर्देश पर सी.आई.ए. की टीम यू.पी., राजस्थान सहित कई स्थानों पर आरोपियों की तलाश जरूर की लेकिन 2 माह बीत जाने के बाद भी चारों टीमों के हाथ खाली हैं। हालांकि सांपला पुलिस व चारों टीमों ने शुरूआती दौर में अंदाजा लगा रहे थी कि वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे आसपास के ही हैं।

क्योंकि लुटेरों को आसपास के क्षेत्र की भी पूरी जानकारी थी। इतना ही नहीं लुटेरों को पहले से ही पता था कि कौन-सी दुकान के अंदर से खिड़की तोड़कर ए.टी.एम. के अंदर घुसा जा सकता है और किस प्रकार ए.टी.एम. को तोडऩा है। इतना ही नहीं, पिछले 2 महीनों के दौरान अब तक पुलिस लुटरों को लेकर एक कदम भी नहीं चल पाई है। क्योंकि सी.सी.टी.वी. में कैद आरोपियों की पुलिस पहचान तक नहीं कर पाई है। सांपला थाना प्रभारी कुलबीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि कुछ माह पहले सांपला थाने के पास से ही चोर एक्सिस बैंक का ए.टी.एम. उखाड़कर ले गए थे। उसमें भी करीब 13 लाख रुपए कैश था और घटना के 12 दिन पहले इसी बैंक से कैश जमा करने की मशीन भी चोरी कर ले गए थे।

Deepak Paul