बी.एससी. का छात्र 4 अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार

12/8/2018 11:53:36 AM

 

रोहतक: रोहतक पुलिस ने एम.डी.यू. से एक बी.एससी के छात्र को 4 पिस्तौल व 12 कारतूसों के साथ काबू किया। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया। प्रभारी थाना पी.जी.आई. देवेन्द्र मान ने बताया कि वीरवार को मुख्य सिपाही संजीत कुमार अपनी टीम के साथ एम.डी.यू. में गश्त कर रहे थे।

उस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा तो पुलिस ने शक होने पर उसको काबू कर लिया। आरोपी की पहचान मोहित पुत्र सत्यवान गांव सिवानका सोनीपत के तौर पर हुई है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज करके कार्रवाई की गई। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पिता के साथ गांव में 5 माह पहले मारपीट भी हुई थी। उसी का बदला लेने के लिए वह अपने साथी से पिस्तौल लेकर आया था। पुलिस आरोपी से रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ कर रही है।

Deepak Paul