3 दिन में पकड़ी 18 लाख की बिजली चोरी

10/18/2016 7:45:13 PM

बहादुरगढ़: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की छापामार टीमों ने 3 दिनों में क्षेत्र में 50 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। इन पर निगम की ओर से 18 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। सिटी-2 डिवीजन के उपमंडल अधिकारी दीपक कौशिक ने बताया कि शनिवार से लेकर सोमवार तक की गई कार्रवाई में निगम की 6 टीमों ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से 50 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। 


उन पर लोड के हिसाब से जुर्माना लगाया गया है। कौशिक ने बताया कि फिलहाल लगभग 3 लाख रुपए की रिकवरी हो चुकी है। जबकि बकाया राशि की रिकवरी जल्द किए जाने को लेकर संबंधित लोगों को नोटिस भी दिए हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में जाखौदा, बराही, आसौदा में कई-कई बिजली चोरी के केस पकड़े गए हैं तो शहरी क्षेत्र में आर्य नगर, आदर्श नगर, कुबेर कालोनी, मामन विहार, जटवाड़ा मोहल्ला में बिजली चोरी पकड़ी गई है।