बार सदस्यों की हड़ताल 6वें दिन भी जारी

10/10/2018 12:48:10 PM

कनीना(विजय): कनीना बार एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल छठे दिन भी जारी रही। अधिवक्ताओं ने कहा कि वकील संदीप यादव के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज किया गया मुकद्दमा सही तथ्यों के आधार पर दर्ज नहीं किया गया। मुकद्दमे को रद्द करवाने की मांग को लेकर वकीलों ने बीते गुरुवार सेे अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला लिया था। इस बारे में बार प्रधान बिजेंद्र यादव ने बताया कि डी.एस.पी. कनीना की ओर से मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल उच्च अधिकारियों से मिलेगा। 

इस मौके पर बार प्रधान बिजेंद्र यादव, अधिवक्ता ओ.पी. यादव रामबास, राकेश मानपुरा, रामनिवास शर्मा, हरीश गाहड़ा, रमेश शर्मा, दीपक यादव, गिरवर लाल कौशिक, राजेंद्र करीरा, राजेश यादव, विनोद कुमार, संदीप सिंह, विचित्र, अखिल अग्रवाल, विजय कुमार, मंजीत, कुलदीप यादव, सुभाष शर्मा, अनिल शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, पवन छितरोली, शिवचरण शर्मा, नरेश कुमार आदि उपस्थित थे। 
 

Deepak Paul