भाजपा नेता पर नौकरी की एवज में ठगी का आरोप, मांगा 10 माह का ब्याज

11/7/2017 11:39:03 AM

झज्जर(मनोज):झज्जर में जिला सचिव विकास वाल्मीकि पर गांव डीघल निवासी ईश्वर सिंह ने क्लर्क पद पर नौकरी लगवाने की एवज में अढ़ाई लाख रुपए लेने का आरोप लगाया है। शिकायत पीड़ित ईश्वर सिंह ने सी.एम. विंडो पर की है। हालांकि मामले को बढ़ता देखकर आरोपी ने अढ़ाई लाख रुपए तो वापस कर दिए हैं लेकिन पीड़ित ईश्वर सिंह का कहना है कि उन्होंने यह राशि ब्याज पर लेकर उसको दी थी जिसका 10 महीने का ब्याज 75 हजार रुपए बनता है। उन्होंने बताया कि यह बात आरोपी ने स्वयं कही थी कि अगर उनकी नौकरी नहीं लगती है तो ली गई इस अढ़ाई लाख रुपए की राशि को ब्याज सहित वापस दे देगा।

पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उनके अढ़ाई लाख रुपए 10 माह तक इस्तेमाल किए हैं। उन्होंने कहा कि अब ब्याज की राशि मांगने पर वह उन्हें देख लेने की धमकी भी दे रहा है। पीड़ित ईश्वर सिंह ने सी.एम. विंडो पर न्याय की गुहार लगाई है। दूसरी ओर भाजपा जिला सचिव ने कहा कि उनका कोई आपसी लेन-देन था, रिश्वत की कोई बात नहीं थी। उन्होंने बताया कि वह दोनों सरपंचों से मिलकर गांवों में पंचायत घर बनाने का ठेका लेते हैं, उस पैसे का हमारा लेन-देन है। रिश्वत के तौर पर पैसा नहीं लिया।