बूंदाबांदी ने बदला मौसम का मिजाज, ठंड बढ़ी

2/21/2019 1:34:00 PM

बहादुरगढ़: मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है। बुधवार को दिन भर बूंदाबांदी व ठंडी हवा ने फिर से ठंड बढ़ा दी। हालांकि कृषि विशेषज्ञों के अनुसार हल्की बारिश फसलों के लिए लाभदायक है। बुधवार की सुबह से शुरू हुई बूंदाबांदी दिन भर जारी रही। इससे जहां फसलों को फायदा पहुंचेगा, वहीं ठंड बढऩे से लोगों को परेशानी भी होगी। जनवरी माह से अब तक कई बार बारिश हो चुकी है। क्षेत्र में कहीं-कहीं इस दौरान ओलावृष्टि भी हुई थी। जिससे किसानों की फसलों में भी नुक्सान हुआ।  बाद में बीच-बीच में तेज बूंदाबांदी होती रही। ऐसे में सुबह से लेकर दोपहर तक लगभग 4 एम.एम. बरसात बहादुरगढ़ क्षेत्र में दर्ज की गई। यही नहीं, बाजारों में भी ग्राहकों की भीड़ कमी ही दिखी। स्कूलों में भी अन्य दिनों की बजाय बच्चों की संख्या में कटौती नजर आई।

 ठंड से बचाव को लेकर लोग अलाव का सहारा भी लेते नजर आए। आज से 3-4 दिन से तेज धूप निकलने के कारण लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली थी। रेलवे स्टेशन पर यात्री भी बारिश से बचने के लिए प्लेटफार्म पर लगे टीन शैड के नीचे शरण लेते दिखे। सर्दी व बारिश के दौरान कई एक्सप्रैस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से प्लेटफार्म पर पहुंची।  

Deepak Paul