C.M ने मुख्य सतर्कता अधिकारियों को लताड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2017 - 02:28 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो):हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुख्य सतर्कता अधिकारियों को लताड़ते हुए कहा कि कोई अपनी ड्यूटी में कोताही बरतते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायत की जांच अक्सर ऊपर से होते हुए अभियुक्त के पास ही पहुंच जाती है जो बहुत गलत बात है। उन्होंने मुख्य सतर्कता अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जिस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की गई है, उसकी जांच उसके स्तर तक नहीं जानी चाहिए, बल्कि यह उससे कम से कम 2 रैंक वरिष्ठï अधिकारी को भेजी जानी चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की मिलीभगत न हो सके। 

एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि तहसीलदार की जांच किसी भी हालत में अतिरिक्त उपायुक्त या उपायुक्त के स्तर से नीचे के अधिकारी के पास नहीं जानी चाहिए। इसके अलावा, जांच के बाद मुकद्दमा दर्ज करने की प्रक्रिया भी समयबद्ध होनी चाहिए। मनोहर लाल आज यहां सतर्कता विभाग द्वारा ‘मुख्य सतर्कता अधिकारियों की भूमिका और उत्तरदायित्व’ पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

static