महात्मा गांधी के हत्यारे को हीरो की तरह पेश कर रही RSS: सीताराम येचुरी

2/8/2016 10:49:58 AM

रोहतक: माकपा ने भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाया कि वे ‘‘तुच्छ राजनीतिक फायदे’’ की खातिर हिंदू धर्म और सांप्रदायिकता का घालमेल कर रहे हैं, जो समाज के लिए खतरनाक है। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार आर्थिक मोर्चे पर नाकाम रही है जिससे कृषि एवं औद्योगिक उत्पादन में गिरावट आई है। माकपा के दिवंगत प्रमुख हरकिशन सिंह सुरजीत की जन्मशती के मौके पर एक व्याख्यान में येचुरी ने कहा, ‘‘भाजपा और आरएसएस आज अपने तुच्छ राजनीतिक फायदे की खातिर हिंदू धर्म और सांप्रदायिकता का घालमेल कर रहे हैं, जो समाज के लिए खतरनाक है।’’

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन ने सांप्रदायिकता एवं आरएसएस की विचारधारा को मात दे दी थी जिसकी वजह से कट्टरपंथी नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी। येचुरी ने कहा, ‘‘आज आरएसएस और उसके सहयोगी गोडसे को हीरो की तरह पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।’’