राजनीतिक पचड़े में फंसा करोड़ों का प्रोजैक्ट

2/18/2019 3:34:39 PM

रोहतक (पंकेस): किला रोड मार्कीट के हजारों दुकानदारों व खरीदारों को राहत दिलाने के लिए करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से बनी भगत सिंह मल्टी स्टोरी पार्किंग अपने शुरू होने की बाट जोह रही है। करीब 5 साल पहले पूर्व सी.एम. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में इस पार्किंग का निर्माण गुडग़ांव की तर्ज पर कराया गया था। पार्किंग पूरी तरह से बनकर तैयार है, लेकिन राजनीतिक पचड़े के कारण यह शुरू नहीं हो पा रही है। इलाके के दुकानदार जिला प्रशासन से लेकर मंत्री तक से कई बार मिल चुके हैं, लेकिन इस मामले को कोई भी गंभीरता से नहीं ले रहा है। दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारियों को दावा है कि पार्किंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।

किला रोड पर आने वाले खरीदारों और यहां के दुकानदारों को पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए करीब पांच साल पहले जिला प्रशासन की ओर से इलाके में भगत सिंह पार्किंग का निर्माण किया गया था। गुडग़ांव की तर्ज पर बनाई गई इस बहु मंजिला पार्किंग के निर्माण का उद्देश्य इलाके में लगने वाले जाम से दुकानदारों को राहत दिलाना तो था ही साथ ही इससे किराए के रूप में मिलने वाले राजस्व का इस्तेमाल में शहर में अन्य विकास कार्यों में प्रयोग करना भी था। पार्किंग निर्माण के समय इलाके के बाशिंदों और दुकानदारों को काफी तकलीफ उठानी पड़ी थी, लेकिन सभी यही सोचकर शांत रह गए थे कि पार्किंग बनने के बाद उनकी इस समस्या का स्थायी रूप से इलाज हो जाएगा। पार्किंग निर्माण पूरा होना के बाद भी जब इसे चालू नहीं किया गया तो इलाके के लोगों को चिंता सताने लगी। लेकिन इसी बीच प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो गया। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और रोहतक में भी कांग्रेस प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा। जिस कारण इस पार्किंग की शुरूआत पचड़े में पड़ गई।

Deepak Paul