डैड लाइन बीती, सड़कों पर आवारा घूम रहे गौवंश

3/17/2019 2:57:07 PM

रोहतक: प्रदेश सरकार का मिशन स्ट्रे कैटल फ्री अभियान जिले में पूरी तरह से फेल हो गया है। सरकार के आदेशानुसार 15 अगस्त तक सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा गौवंश को गौशालाओं तक पहुंचाने का लक्ष्य था लेकिन शहर में जगह-जगह सड़कों पर घूम रहे गौवंश दुर्घटनाओं का कारण बनते जा रहे हैं। शहर के कुछ रसूखदार लोग भी इस अभियान में सबसे बड़ा रोड़ा बने हुए हैं। उनकी मंशा मिशन स्ट्रे कैटल फ्री को फेल करने की हैं। जो सड़कों से लिफ्ट हुई दुधारू गाएं पालकों को लौटाने का हर हथकंडा अपना रहे हैं। 

इसमें जनप्रतिनिधि सबसे आगे हैं। वे बाकायदा दोबारा कभी नहीं छोडऩे की एप्लीकेशन पर हस्ताक्षर व मोहर लगाकर पालकों को निगम कार्यालय भेजते हैं। फिर भी अगले ही दिन वहीं गौधन फिर से सड़क रहती हैं। शहर में ऐसे भी चौक-चौराहे व मोहल्ले हैं, जहां पालकों के विरोध के चलते बेसहारा गौवंश पकडऩे गई नगर निगम की टीम को कदम पीछे खींचने पड़ते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि गौवंश को शिफ्ट करने के लिए नगर निगम और शहर की सामाजिक संस्थाओं ने लाखों रुपए खर्च करके गौशालाओं का निर्माण किया था। जो खर्च के अभाव में बंद होने के कगार पर पहुंच चुकी हैं।

kamal