देवीलाल की विचारधारा के दलों से चुनावी गठबंधन से इंकार नहीं : चौटाला

2/15/2019 11:13:36 AM

बहादुरगढ़: चुनाव के समय राजनीतिक विचारधारा के दलों के बीच चुनावी समझौते होते भी हैं और टूटते भी हैं। चौ. देवीलाल के स्वपन का हरियाणा बनाने के लिए समान विचारधारा के दल हमारा साथ देंगे तो हम सहर्ष उनका स्वागत करेंगे। यह बात इनैलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने इनैलो नेता जीत राठी के सांखोल गांव स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। चौटाला ने कहा कि आज जनता दुखी है। जनता कुशासन से छुटकारा पानी चाहती है। 1977 में समान विचारधारा के राजनीतिक दलोंं ने मिलकर जयप्रकाश नारायण जैसी शख्सियत के नेतृत्व में एक होकर जनता पार्टी का गठन किया और सरकार बनाकर उस समय कांग्रेस के कुशासन से लोगों को छुटकारा दिलाया था।

इसी तरह समान विचारधारा के छोटे छोटे राजनीतिक दलोंं ने 1989 में देवीलाल जैसी शख्सियत के नेतृत्व में इकट्ठे होकर जनता दल बनाया और सरकार बनाई। आज 1977 व 1989 से भी ज्यादा हालात खराब हैं और लोगों की निगाहें इनैलो पर आकर टिकी हुई हैं। इनैलो-भाजपा के गठबंधन पर ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि हमारा किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्ति विशेष से कोई राजनीतिक द्वेष नहीं है और न ही किसी से लड़ाई है। अगर चौ. देवीलाल की विचारधारा के राजनीतिक दल चुनावी गठबंधन के लिए हमारे साथ आते है तो इंकार नहीं। कार्यकत्र्ता कुशासन से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए और भी ज्यादा मेहनत करें। 1 मार्च को हांसी में होने वाली इनैलो की रैली को रिकार्ड बनाने के लिए सभी कार्यकत्र्ता मेहनत करें। 

Deepak Paul