राकी गुलिया हत्याकांड : डिप्टी मेयर के भतीजे को मिल सकती है क्लीन चिट

2/16/2018 10:54:14 AM

रोहतक(ब्यूरो): छात्र नेता राकी गुलिया हत्याकांड में डिप्टी मेयर के भतीजे राहुल भाटी का नाम भले ही जोर-शोर से उछल रहा हो लेकिन ए.वी.टी. प्रभारी द्वारा अभी तक की गई जांच में सामने आया है कि राहुल भाटी की मामले में कोई भी भूमिका नहीं है।बताया जा रहा है कि डिप्टी मेयर के भतीजे को जल्द ही क्लीन चिट मिल सकती है, वहीं पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया अमित बल्हारा की भी भूमिका अभी तक की जांच में सामने नहीं आई। हालांकि अभी तक ए.वी.टी. की जांच पूरी नहीं हुई और दोनों से ही पूछताछ की जा रही है।

बताते चलें कि 2 फरवरी को छात्र नेता राकी गुलिया की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी के छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एस.पी. ने सी.आई.ए.-1 को मामले की जांच सौंप दी। सी.आई.ए.-1 की टीम ने मामले में मुख्य आरोपी शशि, सुनील व एक अन्य को भी गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान डिप्टी मेयर के भतीजी व एक अन्य युवक को नाम भी सामने आया। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले में 2 आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। इसके बाद जांच को ए.वी.टी. स्टाफ को सौंप दिया गया था।