बकाया भुगतान को लेकर किसानों ने एस.डी.एम. को सौंपा ज्ञापन

5/22/2019 10:44:24 AM

रोहतक (ब्यूरो): अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी रोहतक का प्रतिनिधि मंडल एस.डी.एम. रोहतक से मिला और एक मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रीत सिंह, महासचिव बलवान सिंह के नेतृत्व में किसानों ने मांग रखी कि दोनों चीनी मिलों के क्रमश: 64 करोड़ व 69 करोड़ रुपए किसानों को तुरंत भुगतान कराया जाए, वहीं सरसों की फसल की खरीद को पुन: शुरू किया जाए आदि मांग रखी।

एस.डी.एम. रोहतक ने दोनों चीनी मिलों के अधिकारियों से बातचीत करके किसानों को धरोहर राशि सहित 7 दिन के अंदर पूरा भुगतान करने का आश्वासन दिया। सरसों की खरीद पर हरियाणा सरकार को ज्ञापन भेजा। प्रतिनिधिमंडल में 20 गांवों के किसान शामिल हुए जिनमें प्रमुख रूप से नफे सिंह, प्रेम सैमाण, जयकर्ण घड़ौठी, उमेद सिंह खरैंटी, सतबीर सिंह मदीना, सुनील खरावड़, जोगेन्द्र बनियानी, सूबेदार सुन्दर सिंह बल्लम, नरेश बल्लम, नरेश ताज माजरा, नरेश मलिक, हरिओम, जिले सिंह, भीमल तथा हरिकिशन माडौठी शामिल रहे।

Isha