हरियाणा के मंत्री पानी नहीं करोड़ों का तेल पी रहे : जयहिंद

12/15/2017 12:00:53 PM

रोहतक(ब्यूरो):आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा के मंत्री पानी नहीं करोड़ों का तेल पी रहे हैं। सभी मंत्रियों की गाडिय़ों के दौरे सार्वजनिक होने चाहिएं। 7680 किलोमीटर हर रोज चलने के लिए 12 घंटे चाहिए तो मंत्री काम कब करते हैं। उन्होंने खट्टर सरकार के मंत्रियों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि कम्पनी गाड़ी की जो एवरेज बता रही है, उससे आधी एवरेज कैसे हो सकती है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि जनता से लूटे हुए पैसे को अडजैस्ट करने में दौड़ रही है मंत्रियों की गाड़ी। सरकार को सवालों के घेरे में लाते हुए उन्होंने कहा कि विज बताए कि कितने अस्पतालों का दौरा किया है और रामबिलास बताए कि कितने स्कूलों का दौरा किया। इस तेल घोटाले की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जाए और सरकार के मंत्रियों के भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ किया जाए। 

लूटमार कर रही सरकार 
उन्होंने कहा कि जनता के टैक्स के पैसों को खट्टर सरकार अपने ऐशोआराम पर उड़ा रही है। खट्टर के मंथन शिविर पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि क्या अब हरियाणा के भाईचारे को खत्म करके दोबारा से हरियाणा को जलाने के लिए षड्यंत्र करने पर मंथन किया जाएगा। क्या पूरे प्रदेश में खट्टर सरकार को ऐसी जगह नहीं मिली जहां मंथन कर सके। अगर सरकार को मंथन ही करना है तो अपने चुनावी घोषणा पत्र को जनता के बीच ले जाकर मंथन करे।