आम आदमी के जनजीवन में बाधा न आए इसलिए लगाया एस्मा: कृष्ण पंवार

6/27/2016 3:11:06 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): प्रदेश सरकार द्वारा बिजली निगम की 23 सब डिविजनों के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने 29 व 30 जून को हड़ताल की घोषणा की है। इस हड़ताल को प्रदेश के कई कर्मचारी संगठनों का भी समर्थन हासिल है। ऐसे में सरकार ने इस दो दिवसीय हड़ताल को अवैध घोषित कर दिया है। सरकार ने एसेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट एक्ट (एस्मा) के तहत सभी जिला उपायुक्तों को हर हाल में बिजली आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद बिजली कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने को लेकर अडिग हैं। 

 

रोहतक में प्रदेश के परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिजली जरूरत की चीज है, बिजली के बिना काम नहीं चल सकता। आम आदमी के जनजीवन में बाधा न आए, इसलिए एस्मा लगाया गया है। उन्होंने कर्मचारियों से हड़ताल न करने की अपील करते हुए कहा कि बातचीत के जरिए समाधान निकाला जा सकता है। 

 

वहीं, उन्होंने जानकारी दी है कि प्रदेश की सभी बसों व बस स्टैंड पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएंगे।