वाड्रा लैंड डील मामला: जस्टिस ढींगरा कमीशन ने खट्टर को सौंपी रिपोर्ट

8/31/2016 4:32:20 PM

चंडीगढ़: हरियाणा में जमीन घोटाले को लेकर बनाए गए जस्टिस ढींगरा कमीशन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट से सियासी गलियारों में हड़कंप मची हुई है।

 

सूत्रों के अनुसार बुधवार को सौंपी गई इस रिपोर्ट में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनियों के खि‍लाफ कार्रवाई की मांग की गई है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भू‍पेंद्र सिंह हुडा के खि‍लाफ भी केस दर्ज करने की मांग की गई है।

 

बताया जाता है कि ढींगरा कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने कानून को ताक पर रखकर वाड्रा की कंपनियों को फायदा पहुंचाया। कमेटी में 6 मामलों में एफ.आई.आर. दर्ज करने की सिफारिश की है।

 

आयोग की रिपोर्ट के आधार पर आपराधिक षंडयत्र सहित अनेक धाराओं के तहत मुकद्दमे दर्ज हो सकते हैं और इनमें सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनियों समेत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ भी केस दर्ज हो सकता है।