अस्पताल को ईलाज की दरकार

7/20/2019 11:11:15 AM

रोहतक (कोचर): शहर के जिला नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को कायाकल्प की टीम औचक निरीक्षण करने पहुंची।  इस दौरान टीम को अस्पताल में 1 या 2 जगह नहीं बल्कि सभी कमरों में कोई न कोई खामी जरूरी मिली। टीम में शामिल महिला अधिकारी जब यहां अव्यवस्थाओं की अपने मोबाइल में फोटो लेने लगी तो वहां मौजूद अस्पताल के डाक्टर निरीक्षण की कार्रवाई में बार-बार खलल डालने में लगे रहे। टीम में मौजूद एक अधिकारी ने स्पष्ट रूप से डाक्टरों को यहां तक बोल दिया कि वह उनकी कार्रवाई में खलल न डाले अन्यथा उन्हें इस बारे में आलाधिकारियों को बातचीत करनी पड़ेगी। दरअसल सुबह 9 बजे ही हिसार से डा. आशीष राणा के नेतृत्व में टीम निरीक्षण करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान टीम ने लैब, डाक्टरों के कमरे, एक्स-रे रूम समेत अस्पताल में अन्य सभी जगहों पर भी निरीक्षण किया। 

लैब में जब टीम पहुंची तो वहां पर खिड़कियों में धूल मिट्टी जमी हुई थी जिसे अधिकारी के कहने पर वहां मौजूद एक चतुर्थ महिला कर्मी ने साफ किया। इसके साथ ही यहां पर फ्रिज खोलकर उसमें रखे गए सैंपलों के बारे में कर्मियों से विस्तार में पूछताछ की, वहीं लैब में कैबिन के साथ ही लैंटर में 2 पाइप बीच में लगे हुए थे जिनके बारे में कर्मी टीम को कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दे सके। 

Isha