HTET परीक्षार्थियों के लिए रोहतक के डीसी का तुगलकी फरमान (Watch Video)

11/14/2015 10:28:40 AM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): हरियाणा टीचर एलीजिबिलिटी टेस्ट यानि एचटेट की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए रोहतक के डीसी ने तुगलकी फरमान जारी कर दिया है। डीसी महोदय डीके बेहेरा ने सख्त आदेश जारी किए हैं कि परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को शौचालय जाने की इजाजत नहीं होगी।

वहीं, दूसरी तरफ शिक्षा विभाग ने एेसे किसी भी आदेश से साफ तौर पर इंकार किया है। फतेहाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी जज्ञदत्त वर्मा ने हमसे फोन पर बात करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग ने एेसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया है।

आपको बता दें कि 14 और 15 नवंबर को प्रदेश भर में होने वाली एचटेट की परीक्षा 3 बजे शुरू होगी और साढ़े पांच बजे तक चलेगी। एेसे में ढाई घंटे तक परीक्षार्थियों को शौचालय न जाने देना किसी तुगलकी फरमान से कम नहीं है।